
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए भाषण को ‘भव्य लगने वाला पर खोखला फिल्मी संवाद’ क़रार देते हुए कहा कि उन्हें इसके बजाय उनसे पूछे जा रहे गंभीर सवालों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने मोदी सरकार पर हर संकट को पीआर में बदलने का आरोप भी लगाया.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार (22 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए भाषण को ‘भव्य लगने वाला लेकिन खोखला फिल्मी संवाद’ करार देते हुए कहा कि मोदी को इसके बजाय उनसे पूछे जा रहे ‘गंभीर सवालों’ का जवाब देना चाहिए.
कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा, ‘पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं? कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही आतंकी गिरोह पिछले 18 महीनों में पुंछ, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था.’
द हिंदू के मुताबिक, इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला 22 मिनट में ले लिया है.
उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद आतंकवादियों का निर्यात करना जारी रखता है, तो उसे एक-एक पाई के लिए भीख मांगनी पड़ेगी.
मोदी ने कहा कि हालांकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों पर गोलियां चलाई गईं, लेकिन वे सभी 140 करोड़ भारतीयों के दिलों में चुभ गईं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई खोज और बदला लेने का खेल नहीं है, बल्कि यह न्याय का नया रूप है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गुस्सा नहीं है, यह समर्थ भारत का प्रचंड रूप है, यह भारत का नया रूप है.
लगातार चुप्पी क्यों?
जयराम रमेश ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने किसी भी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की और विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया.
उन्होंने पूछा, ‘आपने 22 फरवरी 1994 को संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को दोहराने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आए चीन-पाकिस्तान के गठजोड़ को देखते हुए उसे वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार फिर से तैयार करने के लिए संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया?’
रमेश ने कहा, ‘बीते दो हफ्तों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो बार-बार जिस तरह अमेरिका की भूमिका को लेकर दावे कर रहे हैं, उस पर आप लगातार चुप क्यों हैं?’
उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?’
उन्होंने आगे कहा, ‘ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!’
‘संकट को पीआर इवेंट बना दिया गया’
इसी मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसीसी) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद प्रणीति शिंदे ने मोदी सरकार पर ‘हर राष्ट्रीय संकट को (जनसंपर्क) पीआर इवेंट में बदलने’ का आरोप लगाया.
शिंदे ने पूछा, ‘ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. मोदी जी इससे क्यों भाग रहे हैं?’
उन्होंने पूछा कि क्या सरकार लोगों से कुछ ‘छिपाना’ चाहती है. उन्होंने कहा, ‘शायद वे (सरकार) यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि उनके कारण पूरा देश वैश्विक मंच पर कमज़ोर दिख रहा है.’
Source: The Wire