
गाजा पर इजरायल का भीषण हमला; युद्धविराम का उल्लंघन, 232 फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा: इजरायल ने गाजा पर भीषण हमला करके हमास के साथ हुए दो महीने के युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है। मंगलवार सुबह गाजा क्षेत्र में इजरायल की हवाई हमले में कम से कम 232 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
मृतकों में दक्षिण गाजा के खान यूनिस में कम से कम 77 लोग और उत्तर गाजा शहर में कम से कम 20 लोग शामिल हैं। यह जानकारी अलजजीरा को चिकित्सा स्रोतों ने दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा इजरायल के बंधकों को रिहा करने और युद्धविराम को बढ़ाने से इनकार करने के कारण सेना को हमास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने गाजा युद्धविराम समझौते को रद्द करने के लिए गाजा पर घेराबंदी की है और नागरिकों पर विश्वासघाती हमला किया है। 19 जनवरी से लागू युद्धविराम को इजरायल जानबूझकर तोड़ रहा है।
गाजा पर इजरायल के युद्ध में अब तक कम से कम 48,572 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 1,12,032 लोग घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। गाजा की सरकारी मीडिया ऑफिस ने मरने वालों की संख्या 61,700 से अधिक बताई है। मलबे के नीचे दबे हजारों फिलिस्तीनियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।
युद्धविराम का उल्लंघन:
इजरायल ने गाजा पर हमला करके युद्धविराम समझौते को तोड़ दिया है। हमास ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इजरायल ने नागरिकों पर जानबूझकर हमला किया है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:
इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल की कड़ी आलोचना हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने युद्धविराम को बहाल करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
इस प्रकार, गाजा में हिंसा एक बार फिर चरम पर पहुंच गई है, जिससे फिलिस्तीनियों की पीड़ा और बढ़ गई है।