कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुष्टि की है कि बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली में एक लोकप्रिय रेस्तरां में हुए बम विस्फोट में नौ लोग घायल हुए हैं. एनडीटीवी के अनुसार, इससे पहले पुलिस ने पहले बताया था कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि द रामेश्वरम कैफे में विस्फोट का कारण क्या था. आतंकवाद रोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), बम दस्ते और फॉरेंसिक की एक टीम के कैफे पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि कैफे पर हमले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया था. कैफे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पता चला है कि किसी ने कैफे में एक बैग छोड़ा था. घटना के आरोपियों को सजा दी जाएगी. उधर, कर्नाटक पुलिस प्रमुख आलोक मोहन ने बताया है कि नौ घायल लोगों का इलाज ब्रुकफील्ड अस्पताल में हुआ है और वे खतरे से बाहर हैं.