लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर 67.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 में इन्हीं सीटों पर 68.8 फीसदी मतदान हुआ था.
नई दिल्ली: इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट का सिलसिला जारी है. सोमवार (13 मई) को चौथे चरण के मतदान के तहत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में 67.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह आंकड़े चुनाव आयोग द्वारा रात 11.45 बजे जारी अनुमान के अनुसार हैं. 2019 में इन सीटों पर 68.8 फीसदी मतदान हुआ था.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हालांकि चुनाव आयोग ने कहा है कि अंतिम मतदान प्रतिशत शुक्रवार को जारी किया जाएगा, जिसमें प्रतिशत बढ़ भी सकता है.
बहरहाल, पिछले चरणों की तुलना में इस चरण में मतदान प्रतिशत में अंतर कम है. पहले चरण में जब 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था तो अंतिम मतदान प्रतिशत 66.14 रहा था, जबकि 2019 में इन्हीं सीटों पर मतदान प्रतिशत 69.89 था.
दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ था और अंतिम मतदान प्रतिशत 66.71 रहा, जबकि 2019 में यह 69.64 प्रतिशत था. तीसरे चरण में 93 सीटों पर 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में यह 67.3 प्रतिशत था.
जम्मू कश्मीर में चौथे चरण में एक सीट (श्रीनगर) पर मतदान हुआ, जहां 2019 के मुकाबले मतदान में 23 प्रतिशत अंकों से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई. 2019 में इस सीट पर 14.39 फीसदी वोट गिरे थे, जबकि इस बार 37.98 फीसदी मतदान हुआ.
इसके अलावा, तेलंगाना और ओडिशा ही ऐसे राज्य हैं जहां मतदान प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. तेलंगाना में 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 62.69 प्रतिशत हुआ था. वहीं, ओडिशा में 73.97 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 73.95 प्रतिशत हुआ था. तेलंगाना की सभी 17 और ओडिशा की चार लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोट डाले गए थे.
चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र थे.
पश्चिम बंगाल, जहां सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, में सबसे अधिक 78.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2019 में इन सीटों पर 82.68 फीसदी मतदान हुआ था.
आंध्र प्रदेश, जहां सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, में 76.5 प्रतिशत मतदान हुआ. 2019 में यहां 79.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
इन 96 सीटों पर मतदान के साथ ही अब 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो गया है. सीट संख्या के लिहाज से देखें तो अब तक कुल 543 लोकसभा सीटों में से 379 पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं.
सोमवार को जिन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, बिहार की 5 और झारखंड तथा ओडिशा की 4-4 सीटें शामिल थीं.
96 लोकसभा सीटों के अलावा, सोमवार को आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुआ था.
अगले चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.
Source: The Wire