
हाल ही में पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई तेज कर दी है। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश जारी किया है। इस कार्यवाही के तहत, सभी राज्यों को अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या रिपोर्ट करने को कहा गया है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 88 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 6 बेलगावी जिले में निवास करते हैं। ये सभी लंबी अवधि के वीजा पर भारत में रह रहे हैं। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
हालांकि, भारत सरकार ने धार्मिक उत्पीड़न से बचकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय के पाकिस्तानी नागरिकों को छूट दी है। इन्हें अस्थायी रूप से भारत में रहने की अनुमति दी गई है।
जिले में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और खुफिया विभागों ने सतर्कता बढ़ा दी है, क्योंकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी भी प्रकार का खतरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।