नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर, सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई गलत सूचना या फर्जी खबरें दिखें, तो उनकी रिपोर्ट प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) को करें।

प्रेस सूचना ब्यूरो ने नागरिकों को सलाह दी है कि बिना जांचे किसी भी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर न करें और नकली खबरों पर विश्वास न करें। झूठी सूचनाओं की शिकायत +91 8799711259 (व्हाट्सएप) या factcheck@pib.gov.in (ईमेल) के जरिए PIB को भेजी जा सकती है। PIB ने सलाह दी है कि सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक अकाउंट्स को ही फॉलो करें।