
कर्नाटक सरकार ने दूध की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। 1 अप्रैल 2025 से प्रति लीटर दूध ₹4 महंगा होगा। यह फैसला कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) और बढ़ती उत्पादन लागत से जूझ रहे किसानों के दबाव के बाद लिया गया है। KMF ने शुरू में ₹5 की बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन सरकार ने ₹4 की वृद्धि पर सहमति जताई। डेयरी यूनियनों ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन यह आम लोगों के घरेलू खर्च को और बढ़ाएगा।
यह दो साल में दूध की कीमत में तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले अगस्त 2023 में ₹3 और जून 2024 में ₹2 प्रति लीटर दूध महंगा हुआ था।
दूध ही नहीं, ये भी हो रहे हैं महंगे
कर्नाटक के निवासियों को दूध के साथ-साथ कई अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिनमें शामिल हैं:
- स्टांप ड्यूटी में वृद्धि
- ईंधन कर में बढ़ोतरी
- बस किराए में इजाफा
- शराब की कीमतों में उछाल
- मेट्रो किराए में वृद्धि
- बिजली दरों में संशोधन
इन सभी महंगाई के कारण आम आदमी का बजट और अधिक तनावग्रस्त हो रहा है। सरकार का कहना है कि दूध की कीमत में यह बढ़ोतरी किसानों और डेयरी उद्योग को राहत देने के लिए जरूरी थी, लेकिन इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।