
बेलगाम-पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह तड़के एक लॉरी और कार के बीच टक्कर हो गई। भीषण सड़क हादसे में पति के सामने ही पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना बेलगाम तालुका के हिरेबागेवाड़ी के पास हुई।
मुड़लगि तालुका के संगणकरी के एक चिकित्सक डाॅ. आशा कोली (32) की मौके पर ही मौत हो गई। आशा के पति, डॉ. भीमप्पा कोली, इस घटना में चालक महेश खोटा गंभीर रूप से घायल हो गए। लॉरी ने कार के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना धारवाड़ से बेलगाम की ओर आते समय हीरेबागेवाड़ी के पास हुई।
घायलों को बेलगाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। यह घटना हीरेबागेवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई।