
डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन: जिलाधिकारी मोहम्मद रोशन ने तैयारियों की समीक्षा की
बेलगावी: भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश जिलाधिकारी मोहम्मद रोशन ने दिए हैं।
जिला पंचायत सभागार में सोमवार (17 मार्च) को आयोजित भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती पूर्वाभ्यास बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को सुबह 10 बजे अंबेडकर उद्यान में स्थापित किया जाएगा और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद धर्मवीर संभाजी चौक से एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा, जो किर्लोस्कर रोड, रामदेव गली, खड़े बाजार, शनिवार पेठ, काकतीवेस और चन्नम्मा चौक होते हुए अंबेडकर उद्यान पहुंचेगा। शाम 4 बजे उद्यान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के लिए पंडाल, कटआउट, बैठक व्यवस्था, उद्यान की सफाई, शहर के प्रमुख चौकों पर बैनर लगाने और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था महानगर पालिका द्वारा की जाए। साथ ही, कन्नड़ और संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय कला दलों को आमंत्रित किया जाएगा।
मेरवणीगे और सुरक्षा व्यवस्था:
जुलूस के दौरान ट्रैफिक समस्या से बचने के लिए आवश्यक स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ ही, एम्बुलेंस, पीने के पानी और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए चिकित्सा स्टाफ की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
समाज के नेताओं की मांग:
समाज के नेताओं ने मांग की कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया जाए। साथ ही, स्कूल और कॉलेजों में 14 अप्रैल को जयंती का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। नेता मल्लेश चौगले ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह से स्कूली बच्चों की छुट्टियां होने के कारण डॉ. अंबेडकर के विचारों पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाए।
पुस्तक मेले की मांग:
युवा नेता विवेक करपे ने डॉ. अंबेडकर के लेखन और जीवन पर आधारित पुस्तक मेले आयोजित करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कन्नड़ और संस्कृति विभाग तथा जिला पुस्तकालय विभाग द्वारा इसकी व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस व्यवस्था:
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेद ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी जयंती के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
अन्य उपस्थित:
बैठक में महानगर पालिका आयुक्त शुभ. बी, एसीपी सदाशिव कट्टीमनी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक रामनगौड़ा कन्नोल्ली, जिला अनुसूचित जाति कल्याण अधिकारी बसवराज कुरिहोली, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शिवनगौड़ा पाटिल, जिला नगर विकास कोष के योजना निदेशक मल्लिकार्जुन कलादगी, पशु पालन विभाग के उप निदेशक डॉ. राजीव कूलेर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस प्रकार, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।