शिंदे की शिवसेना 81 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 95 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था. इन दोनों दलों के बीच 53 निर्वाचन क्षेत्रों में सीधा मुकाबला था. इनमें से अधिकांश सीट पर शिंदे की पार्टी आगे चल रही है. 

 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव दो परिवारों के अस्तित्व की लड़ाई की तरह देखा जा रहा था. इसमें से एक लड़ाई थी: शिव सेना का सच्चा वारिस कौन है? मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे या भूतपूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे?

शिंदे की शिवसेना 81 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 95 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था, जिसमें शिंदे गुट इस समय 56 सीटों पर आगे है, जबकि यूबीटी 19 सीटों पर आगे है. इन दोनों दलों के बीच 53 निर्वाचन क्षेत्रों में सीधा मुकाबला था. इनमें से अधिकांश सीट पर शिंदे की पार्टी आगे चल रही है.

वर्ली: यह महाराष्ट्र के मुख्य चुनावी मैदानों में वर्ली एक महत्वपूर्ण सीट है, जहां शिवसेना की तीनों शाखाएं एक-दूसरे के खिलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं– मिलिंद देवड़ा (एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना), आदित्य ठाकरे (शिवसेना यूबीटी) और संदीप देशपांडे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे). साल 2019 में आदित्य ठाकरे पहली बार इसी सीट से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. इस वक्त आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं. वहीं, मिलिंद देवड़ा दूसरे नबंर और संदीप देशपांडे तीसरे नबंर पर चल रहे हैं.

माहिम सीट: माहिम सीट से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने शिवसेना (शिंदे गुट) के मौजूदा विधायक सदा सरवणकर और शिवसेना (उद्धव) के महेश सावंत मैदान में हैं.

माहिम निर्वाचन क्षेत्र पर सबकी नज़रें टिकी हुईं थीं, क्योंकि यहां भी शिवसेना की तीन शाखाएं एक-दूसरे के खिलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं.

यहां आठ राउंड के मतगणना के महेश सावंत आगे हैं और सदा सरवणकर दूसरे नंबर पर हैं. अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

कोपरी-पचपाखड़ी: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कोपरी-पचपाखड़ी से शिवसेना (यूबीटी) के केदार प्रकाश दीघे से मुकाबला है. यहां से एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं और केदार प्रकाश दीघे दूसरे नंबर पर हैं.

अन्य सीटों में अंधेरी पूर्व से शिवसेना (शिंदे) के मुरजी पटेल (काका) आगे चल रहे हैं और शिवसेना यूबीटी की रितुजा लटके दूसरे नंबर हैं. चोपड़ा​ विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे) के चंद्रकांत सोनवाने आगे है, शिवसेना यूबीटी ने प्रभाकरप्पा सोनवाने दूसरे स्थान पर हैं.

​पचोरा​ सीट पर शिवसेना (शिंदे) के किशोर अप्पा पाटिल आगे है, और शिवसेना यूबीटी​ के वैशाली सूर्यवंशी तीसरे स्थान पर हैं. बुलढाणा सीट पर शिवसेना ​के संजय गायकवाड़ ​आगे चल रहे हैं, वही शिवसेना यूबीटी ​की जयश्री चौधरी ​दूसरे नंबर पर हैं. ​

मेहकर विधानसभा सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता हो, यहां शिवसेना (यूबीटी) के सिद्धार्थ खरात आगे चल रहे हैं. शिंदे सेना के संजय राजमुलकर दूसरे स्थान पर हैं. बालापुर सीट पर शिवसेना यूबीटी के नितिन देशमुख आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर वंचित बहुजन अघाड़ी के एसएन खातिब हैं. शिवसेना (शिंदे) के बलीराम सिरसकर तीसरे स्थान पर हैं.

मुंबई की चेंबूर सीट से शिवसेना (शिंदे) तुकाराम रामकृष्ण काते आगे हैं और शिवसेना (यूबीटी) से प्रकाश वैकुंठ फातर्पेकर दूसरे नंबर और मनसे के माउली थोरवे तीसरे नंबर पर हैं. कुर्ला विधानसभा सीट पर शिंदे गुट की शिवसेना से मंगेश कुडालकर आगे हैं और उद्धव गुट की शिवसेना की प्रवीणा मोराजकर दूसरे नंबर हैं.

रामटेक सीट पर शिंदे शिवसेना के आशीष जयसवाल आगे हैं, दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र मुलक हैं. शिवसेना उद्धव गुट के विशाल बारबटे तीसरे स्थान पर हैं.

हिंगोली जिले की कलमनुरी​ सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के संतोष बांगड़ आगे हैं. उनका सामना शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संतोष तारफे से था, जो दूसरे स्थान पर हैं.

​परभणी सीट पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के उम्मीदवार डॉ. राहुल वेदप्रकाश पाटिल​ ​पहले स्थान पर हैं, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के आनंद भरोसे​ उनके पीछे दूसरे नंबर पर हैं.

Source: The Wire